Book Title: Karmastava
Author(s): Atmanandji Maharaj Jain Pustak Pracharak Mandal
Publisher: Atmanand Jain Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 126
________________ (६६) स्थान में मानी है । इसीप्रकारगोम्मटसार(कर्मकाण्ड-३३३ से ३३६) के मतानुसार पाँचवें गुणस्थान में वर्तमान जीच को नरक-प्रायु को सत्ता नहीं होती और छठे तथा सातवें गुणस्थान में नरक-श्रायु, तिर्यञ्च-श्रायुं दो की सत्ता नहीं होती, अतएव उस ग्रन्थ में पाँचवे गुणस्थान में १४७ की और छठे, सातवें गुणस्थान में १४६ की सत्ता मानी हुई है । परन्तु कर्मग्रन्थ के मतानुसार पाँचवें गुणस्थान में नरक-श्रायु को और छठे, सातवें गुणस्थान में नरक, तिर्यञ्च दो श्रायुओं की सत्ता भी हो सकती है। परिशिष्ट।

Loading...

Page Navigation
1 ... 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151