________________
जनविद्या-13 ]
[ 11
आचार्य द्वारा रचित उक्त रचनाओं के अतिरिक्त लघु एवं वृहद् सामायिक पाठ, जम्बूद्वीपप्रज्ञप्ति, सार्द्धद्वयद्वीप प्रज्ञप्ति, चन्द्रप्रज्ञप्ति, सूर्यप्रज्ञप्ति, व्याख्याप्रज्ञप्ति इनके ही द्वारा रचित मानी जाती हैं।
___ सामायिक पाठ में 120 पद्य हैं । इसमें सामायिक का स्वरूप, करने की विधि और. उसका महत्व प्रतिपादित किया गया है। शेष ग्रन्थ अभी उपलब्ध नहीं हैं।
इस प्रकार आचार्य अमितगति का व्यक्तित्व एवं कृतित्व संक्षिप्त रूप से वर्णन किया गया।