________________
(१७) दोनों प्रकार की शिक्षा दी जाती हैं साथ ही शिल्पकला भी योग्यता पूर्वक सिखलाई जाती है इस पाठशाला में मुयोग्य अध्यापकाऐं काम करती है कणों की संख्या १०० सौ की प्रति दिन हो जाती हैं। __ नगर में इस पाठ शाला की शिक्षा विषय चर्चा फैली हुई है कि-जैसी इस पाठ शाला की पढ़ाई वा प्रवन्ध है ऐसा और किसी पाठ शाला का प्रवन्ध नहीं
प्रायः हर एक कन्या वार्षिक महोत्सव में पारितोषिक लेती है और विदुषी बन कर यहां से निकलती है।
श्राज पाठशाला के वार्षिक महोत्सव का दिन है प्रत्येक कन्या अपने पवित्र वेप को धारण करके आ रही है चारों ओर झंडियें लगी हुई हैं पाठ शाला में "दयां सूचक" वैराग्य प्रदर्शक 'मनोरंजका अनेक मनोहर चित्र लटक रहे है पाठ शाला के कर्मचारी-समा पति मादि भी बैठे हुए हैं तब उसी समय "जिनेन्द्रकुमार और "देवकुमार दोनों मित्र भी वहां पहुंच गए आपने