Book Title: Jain Bhaktikatya ki Prushtabhumi
Author(s): Premsagar Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 117
________________ -मक्तिके भेद भावसे आचार्योंकी तोव्र भक्ति करनेको बात कही है। श्री सोमदेवसूनि अष्ट द्रव्योंसे आचार्यकी पूजा करनेका निर्देश किया है । एक स्थानपर उन्होंने लिखा है, "तत्त्व ज्ञानके प्रकाशसे जिन्होंने, कर्मोके बन्धरूपी अन्धकारको दूर भगा दिया है, ऐसे आचार्यके चरण-युगलको मैं चन्दनसे पूजा करता हूँ ।' "रे आचार्यों का स्मरण आचार्योंका स्मरण, जिनेन्द्रके स्मरणकी भांति ही मंगल देनेवाला होता है । अनेक आचार्योंने अपने से पूर्व हुए आचार्योंका स्मरण, केवल इसलिए किया है, जिससे उनके शास्त्र, निर्विघ्न रूपसे समाप्त हो सकें । आचार्य जिनसेनने अपने महापुराण के प्रारम्भ में ही समन्तभद्र, सिद्धसेन, भट्टाकलंक, पात्रकेशरी, प्रभाचन्द, शिवकोटि, जटासिंनन्दि और वीरसेन आदिकी वन्दना मंगल-प्राप्ति के लिए ही की है । 3 ४ ९५ श्री सिद्धसेन ने पहलो द्वात्रिंशिकामें समन्तभद्रका, और श्रीजिनसेनाचार्यने हरिवंशपुराण में समन्तभद्र और सिद्धसेन दोनों का गौरवपूर्ण स्मरण किया है । १. अरहंतसिद्धचेदिय, पवयण आयरिय सब्वसाधूसु । तिव्वं करेदि मत्ती, णिन्विदिगिच्छेण भावेण ॥ शिवार्यकोटि, भगवती आराधना मुनि श्री अनन्तकीर्ति दिगम्बर जैन ग्रन्थमाला, अष्टम पुष्प, बम्बई, स्वर्गीय पण्डित सदासुखलालजी कृत भाषावचनिका सहित, वि. सं. १९८९, पृष्ठ ३०१ | २. तत्वालोकावगमगलितध्वान्तबन्धस्थितीना ५. मिष्टि तेषामहमुपनये पादयोश्चन्दनेन । K. K. Handiqui, Yasastilak and Indian Culture, JainaSamskriti Samrakshaka Sangha, Sholapur, 1949, P. 311. ३. भगवजिनसेनाचार्य, महापुराण: पहला भाग, पं० पन्नालाल सम्पादित, भारतीय ज्ञानपीठ, काशी, वि. सं २००७, १1४१–५९, पृ० १० । य एष षड्जीव-निकाय-विस्तरः परैरनालीढपथस्त्वयोदितः । अनेन सर्वज्ञ परीक्षण - क्षमास्त्वयि प्रसादोदयसोत्सवाः स्थिताः ॥ आचार्य सिद्धसेन, द्वात्रिंशिका - स्तोत्र : अवचूरि सहित, श्री उदयसागरसूरि सम्पादित, गुजराती व्याख्यायुक्त, जैनधर्म प्रसारक सभा, भावनगर, १९०३ ईस्वी, पहली द्वात्रिंशिका : १३वाँ पद्य । ४. श्रीजिनसेन ( शक संवत् ७०५ ) हरिवंशपुराण, माणिकचन्द्र दि० जैन संस्कृत ग्रन्थमाला, बम्बई, द्वितीय मागका अन्त, गुर्वावली, २९-३० श्लोक |

Loading...

Page Navigation
1 ... 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204