________________
अव्यय
347
(3) शेष संख्याओं को गिनने वाली संख्या के साथ अर्धमागधी में खुत्तो < कृत्वः रूप लगाया जाता था। दुक्खुत्तो < द्विकृत्वः दोबार तिखुत्तो और तिक्खुत्तो < त्रिकृत्वः तीन बार; तिसत्तक्खुत्तो < त्रिसप्त कृत्वः; अणेगसय सहस्सक्खुत्तो < अनेकशतसहस्रकृत्वः हजारों बार । पिशेल के अनुसार (8451) महाराष्ट्री में इसके लिये 'हुत्त' रूप प्रचलित था-सअहुत्तं सैंकड़ों बार, सहस्सहुत्तं हजारों बार।
(4) अ० म० भा० एवं अपभ्रंश में हिं का प्रयोग होता था। यह गणनात्मक क्रिया विशेषण के रूप में प्रयुक्त होता था-विहिं दोबार, तिहिं तीन बार; पंचहिं=पाँच बार आदि।
___ 'बार' के अर्थ में च्च का भी प्रयोग होता था दोच्चं, दुच्च दोबार'; तच्च-तीन बार।
(5) 'प्रकार' बताने के लिये संस्कृत की भाँति प्राकृत में विशेषणात्मक रूप विह < विध का प्रयोग होता था और क्रिया विशेषण के रूप में हा < धा का प्रयोग प्राकृत में होता था।
(क) दुविह, तिविह, चउविह, पञ्चविह, छविह, सत्तविह, अट्ठविह, नवविह और दसविह आदि ।
(ख) दुहा, तिहा, चउहा, पञ्चहा, छहा, सत्तहा, अट्ठहा, नवहा, दसहा आदि।
संदर्भ
1.
प्राकृत भाषाओं का व्याकरण 8434-प्रकाशन-बिहार राष्ट्र भाषा परिषद, पटना इस विभाजन का आधार हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास-पृ० 509-डॉ० उदय नारायण तिवारी-से लिया गया है।
2.
-