________________
महाराजा खारवेलसिरिके शिलालेखक १४वीं पंक्ति
मान्य विद्वन्महोदय श्रीयुत काशीप्रसाद जायसवाल महाशयने कलिंगचक्रवर्ती महाराज खारवेल के शिलालेखका वाचन, छाया और अर्थ आदि बड़ी योग्यता के साथ किया है । तथापि उस शिलालेखमें अद्यापि ऐसे अनेक स्थान हैं जो अर्थकी अपेक्षा शंकित हैं । आजके इस लेखमें उक्त शिलालेखकी १४वीं पंक्तिके एक अंश पर कुछ स्पष्टीकरण करनेका इरादा है । वह अंश इस प्रकार हैअरहते पखीनसंसितेहि कायनिसीदीयाए यापनावकेहि राजभितिनि चिनवतानि वासा सितानि ।
-
37
46
ऊपर जो अंश उद्धृत किया गया है इसमें से सिर्फ जिसके नीचे लाइन की गई है इसके विषयमें ही इस लेखमें विचार करना है ।
श्रीमान् जायसवाल महाशयने इस अंशकी " कायनिषीद्यां यापज्ञापकेभ्यः " ऐसी संस्कृत छाया करके “कायनिषीदी (स्तूप) पर ( रहनेवालों ) पोप बताने वालों (पापज्ञापकों ), के लिये " ऐसा जो अर्थ किया है इसके बदले में उपरि निर्दिष्ट अंशकी छाया और इसका अर्थ इस प्रकार करना अधिकतर उचित होगा
छाया - कायनैषेधिक्या यापनीय केभ्यः - यापनीयेभ्यः ।
अर्थ – (केवल मन और वचनसे ही नहीं बल्कि ) कायाके द्वारा प्राणातिपातादि अशुभ क्रियाओं की निवृत्ति द्वारा ( धर्मका ) निर्वाह करने वालोंके लिये ।
१ नागरीप्रचारिणी पत्रिका भाग ऐसा भी लिखा है ।
१०
Jain Education International
अङ्क ३ में
२. देखो, नागरीप्रचारिणी पत्रिका भाग ८ अंक ३
" जो कदाचित्
For Private & Personal Use Only
•
यापज्ञापक' कहलाते थे ।
"
www.jainelibrary.org