________________
३४२: परिशिष्ट २
૬૪૨
प्रयुक्त हैं। सभी शब्द उनकी विभिन्न विशेषताओं को व्यक्त करते हैं जैसे—--
निष्ठितार्थ - अपने लक्ष्य को प्राप्त ।
निरेजन - निश्चल ।
नीरज - कर्म-रज से मुक्त |
निर्मल - पवित्र ।
वितिमिर — केवल ज्ञान से आलोकित ।
विशुद्ध - कर्मों की विशुद्धि से प्रकर्ष स्थिति को प्राप्त ।
नियाग ( नियाग)
नियाग का अर्थ है -- मोक्ष । सद्धर्म मोक्ष का साधन है । अन्तिम अवस्था में साधन ही साध्य के रूप में परिणत हो जाता है, अतः ये तीनों शब्द एकार्थक हैं ।
निव्वाण (निर्वाण )
देखें – 'अणुत्तर' ।
निस्सोल ( निश्शील )
'निस्सील' आदि शब्द व्रत-संवर रहित ( असंयमी ) व्यक्ति के लिए प्रयुक्त हैं। चारों शब्दों की क्षेत्र सीमा भिन्न होते हुए भी समान अर्थ को व्यक्त करते हैं
निश्शील - ब्रह्मचर्य आदि व्रत से रहित ।
निर्व्रत — अहिंसा व्रत अथवा अणुव्रतों से रहित ।
निर्गुण - क्षान्ति आदि दस श्रमण गुणों से विकल । निर्मर्याद - आचार सम्बन्धी मर्यादा से रहित ।
नील (नील )
नील के दो अर्थ हैं -- काला और नीला । यहां नील शब्द काले रंग का प्रतीक है । अंधकार और रात्रि का रंग काला है, अतः गुण के साधर्म्य से इन दोनों शब्दों को काले रंग का पर्याय माना है ।
१. औपटी पृ २१७ ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org