________________
चाणक्यसूत्राणि
तन्त्रिक आलोचना, शतश्लोकी, दशश्लोकी वाक्यसुधा तथा बालगीत मुद्रित हो चुके हैं । ईश्वरभक्ति, आदर्श परिवार ( सन्तानपालनकी योग्य विधि ), शिक्षकका मार्गदर्शक ( आदर्श पाठशालाओं की योजना ) ग्रामसुधार ( ग्रामको स्वतंत्र राष्ट्रों का रूप देने की योजना ), बालजागरण, बालोद्बोधन, जीवनसूत्र, भावसागर, समाजवाद, बेकारी डरें क्यों ? व्यवहारशास्त्र, भक्ति आदि स्वतंत्र ग्रन्थ अमुद्रित अवस्थामें योग्य प्रकाशकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
२६
इसके अतिरिक्त उपदेशसाहत्री, गौडपादकारिका सनत्सुजातवाद, अध्यास्पटल, विवेकचूडामणि, सर्ववेदान्तसिद्धान्तसारसंग्रह, प्रबोधसुधाकर श्री अाथ शंकराचार्य के समस्त प्रकरण ग्रन्थ वेदान्तस्तोत्र, योगदर्शन ( श्री सदाशिवेन्द्र सरस्वतीकी टीकाका हिन्दी रूपान्तर ), पंचीकरण, पंचीकरणवार्तिक ( श्री सुरेश्वराचार्यकृत ), गीता गुटका आदिका भाष्य भी निम्न पते पर योग्य प्रकाशकोंको विना पारिश्रमिक देनेके लिये प्रस्तुत हैं
बुद्धिसेवाश्रम पो. रतनगढ जि. बिजनौर (उ. प्र. )
निवेदक
रामावतार