________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
50/अनुसंधान : स्वरूप एवं प्रविधि जाए तो यह कार्य सरल भी हो जाता है। वस्तुतः संग्रह-कार्य ही कठिन है, जिसको सरल बनाने के लिए अनुभवी शोध-विद्वान डॉ. विनयमोहन शर्मा द्वारा प्रस्तावित निम्नांकित विषय-सूची अपनाई जानी चाहिए।
वृत्तियों की विषय-सूची 1. पेशे के औजार और सामग्रियां, उनके भेद और हिस्से । उदाहरणार्थ, हल, बैल,
खेत, बीज आदि। 2. पेशे के ढंग और उनके काम आने वाले जानवर। 3. पेशे की सवारियां, उनके भेद,हिस्से। 4. पेशे के ढंग तथा उसकी विविध क्रियाओं और अवस्थाओं से सम्बन्ध रखने
वाले शब्द (जैसे-जुताई, नुआई, खुदाई, सिंचाई, खाद देना, सोहनी, रखवाली
करना)। 5. पेशे की पैदावार के भेद। 6. पेशे या पेशे की सामग्रियों की बाधाएं और ऐव। 7. पेशे या पेशे की सामग्रियों को बढ़ाने या मदद पहुंचाने वाली चीजें। 8. खाने-पीने की साममियां, उनके हिस्से, भेद और उनसे बनने वाली चीजें। 9. मसाले। 10. खाना बनाने की सामग्रियाँ । 11. घर के सामान, आसन, शैय्या आदि । 12. कपड़े-लत्ते और कपड़ों के नाम (छींट आदि)। 13. गहने और श्रृंगार के सामान। 14. पूजा-पाठ, इबादत की सामग्रियाँ और स्थान। 15. जमीन और मिट्टी के भेद । 16. मौसम, हवा, पानी, बादलों के भेद । 17. तौल और माप। 18. दूरी,दिशा और समयसूचक शब्द (षड़ी, मौसम आदि)। 19. घरेलू और पालतू जानवरों, उनके रंग-ढंग, रहने-सहने के भेद, रहने के स्थान,
बीमारी, चारागाह, भोजनादि की सामग्री। 20. पशु-पक्षी तथा अन्य जीव (मछली आदि)। 21. घर-बाहर तथा जल-थल के कीड़े-मकोड़े (चींटे-चींटी, हड्डे, साँप,गोजर आदि)। 22. लेनदेन, माहवारी हिसाब । 23. जमीन के लगान और उसके भेद ।
For Private And Personal Use Only