________________
१४३
प्रभंकरे ! हे चन्द्रे हे चन्द्रकान्ते ! हे चन्द्रावते ! हे चन्द्रवर्णे ! चन्द्रलेश्ये ! हे चन्द्रश्रेष्ठे ! हे चन्द्रशेखरे ! हे सूरे ! हे सूरपमे ! सूरकांते ! हे सूरलेश्ये ! हे सूरश्रेष्ठे ! हे सूरशेखरे ! मुझको लेोकोत्तर सुखदायीं चमत्कार दो। ॐ हूँ। घृणिः सूर्यआदित्यः श्री मेरे समी आधि, व्याधि, चिन्ता, रोग, शोकों को नष्ट करो, मुझको तुष्टि, पुष्टि
और सुख दे।। ॐ ह्री श्री क्ली हे सर्वसिद्धिदायिनि ! हे सर्वसुखदायिनि ! सर्वज्ञ, सर्वदर्शी श्री सीमन्धर स्वामी जिनका स्मरण करो, गणधरसत्य का स्मरण करो, निर्ग्रन्थ प्रक्चन का स्मरण करो, आदिनाजिन का स्मरण करो, शान्तिनाथजिन का स्मरण करो, पार्श्वनाथजिन का