________________
कटूक्तियां
१ आदमी संसार की सर्वश्रेष्ठ रचना है, लेकिन ऐसा कौन __ कहता है ? आदमी ही न। २ मित्र वही है जो आपके बारे में सब कुछ जानता है, फिर भी
आपको प्यार करता है। ३ दूसरों की बहन बेटियों को अपनी बहन बेटी मानो, पर दूसरों ___ की बीवियों को अपनी बीवी नहीं। ४ हस्पताल-जहां रोगों का आदान-प्रदान होता है। ५ अहिंसा को परम धर्म मानते हुए पड़ौसी का गला चाहो तो
काट लो, पर सुबह चीटियों को आटा जरूर खिलाओ। ६ किए गए कार्यों को ठीक करने से बेहतर है कि ठीक कार्य
ही किए जाएं। ७ बंधा हुआ बांध तबाही नहीं कर सकता, कैसे सोच लिया ? ८ सागर पार कर लिया तो सागर छोटा नहीं हो गया। ६ दिल छोड़ दिया फिर वहां पहुंचने की इच्छा क्यों ? १० जिस दंभ और जयनाद को शक्ति माना जाता है, वह सच
पूछिए तो समय के हथौड़ों की आवाजें हैं। ११ प्रेम के बड़े खजाने भीतर हैं लेकिन हम दूसरों से मांग रहे
हैं कि हमें दो ! १२ मन चाहा वैभव कब किसे मिला है ? १३ स्त्री का प्रमुख अस्त्र है जीभ जिस पर वह कभी जंग नहीं
लगने देती। १४ प्रेमियों की कलह से ज्यादा और कोई कलह दिखायी नहीं
पड़ती दुनियां में।
कटूक्तियां
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org