________________
पालने से लेकर कब्र तक ज्ञान प्राप्त करते रहो
१ साहित्य का अध्ययन युवकों का पालन-पोषण करता है,
वृद्धों का मनोरंजन करता है, उन्नति का शृंगार करता है, विपत्ति को धीरज देता है, घर में प्रमुदित करता है और बाहर विनीत बनाता है। २ आजीवन अध्ययन करते रहना श्रेयस्कर नहीं, बल्कि अनिवार्य
है।
३ पढ़ाई जारी रखना अच्छे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। ४ जानकारी के बाद व्यक्ति पापों से डरता है अतः स्वाध्याय
अपेक्षित है। ५ स्वाध्याय की प्रवृत्ति जिसमें हो वह जीवन को परिवर्तित कर __सकता है। ६ एक छात्र आसानी से पढ़-लिख सकता है, जीने के लिए नहीं
बल्कि तर्क करने के लिए। ७ शिक्षा का समूचा उद्देश्य लोगों को ठीक कार्यों में लगा
देना ही नहीं बल्कि उन्हें ठीक कार्यों में रस लेने लायक बना देना है। ८ राजा अपने देश में पूजा जाता है परन्तु विद्वान् सर्वत्र पूजा
जाता है। ह विद्या दो प्रकार की होती है, एक हमें आजीविका दिलाती है
और दूसरी जीना सिखाती है। १० स्वाध्याय और ध्यान में सतत अभ्यस्त रहने वाला व्यक्ति
पुरातन कर्म-मल को दूर कर देता है । पालने से लेकर कब्र तक ज्ञान प्राप्त करते रहो
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org