________________
८ हर प्रभात सूर्योदय की सूचना देता है। हर दिन जीवन को
आगे बढ़ा रहा है। हम प्रभात को जानते हैं, जीवनवृद्धि को जानते हैं पर चेतना की आंच में पकते भावों को नहीं जानते हैं। ६ आप उठे न उठे दिन तो उगेगा ही। १० जल्दी सोना और प्रातः उठना मनुष्य को स्वस्थ, धनवान और
बुद्धिमान बनाता है। ११ प्रभात की बेला होने पर पक्षी अपने घोंसलों में सोये नहीं
पड़े रहते। उनमें मानो नवजीवन का संचार हो जाता है । वे अपने कलरव द्वारा सूर्य का आह्वान करते हैं या नवीन आलोक-पुंज पाकर अपने हृदय में न समा सकने वाले हर्ष को बाहर उंडेलते हैं। वे सूर्य को पुरानी चीज समझकर उसकी उपेक्षा नहीं करते और न ही प्रमाद का सेवन करते हैं। जो मनुष्य सूर्योदय होने पर भी टांगे पसारे पड़ा रहता है, वह आगे क्या कर सकता है।
योगक्षेम-सूत्र
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org