________________
क्रूर प्राणी अपनी क्रूरता छोड़ देते हैं। इसलिए अत्यन्त
सावधानी से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। ११ सादी पोशाक ब्रह्मचर्य पालन में मददगार होती है। १२ ऊंचा आदर्श सामने रखना और उसके लिए संयमी जीवन
का आचरण; यही ब्रह्मचर्य है। १३ ब्रह्मचर्य का स्थूल लाभ है-शक्ति, बल, शारीरिक संतुलन,
गर्मी, जीवनी शक्ति में अभिवृद्धि, प्रतिरोधात्मक शक्ति का विकास, तेज, सहनशीलता एवं स्वेच्छा से मृत्यु प्राप्ति की
शक्ति आदि। १४ घोर ब्रह्मचर्य का पालन शुरवीर ही कर सकते हैं, कायर
नहीं ।
ब्रह्मचर्य का पालन मानव पर्याय में ही होता है
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org