________________
मनुष्य का सुख संतोष में है
१ सच्ची प्रसन्नता मन से उत्पन्न होती है अतः मन का संतोष पाने का प्रयत्न करो ।
२ सन्तोष संसार की समस्त आत्माओं के साथ आत्मीयता एवं मित्रता स्थापित करने का परम साधन है ।
३ सन्तोष आत्मा की सन्निकटता प्राप्त करने का अमोघ उपाय है।
४ सन्तुष्ट मन एक अविराम उत्सव है । सन्तोषी व्यक्ति सदा शान्त और पवित्र होता है ! सन्तोष से सम्पन्न व्यक्ति में ही आत्मज्ञान का उदय होता है ।
५ सुख साधनों में नहीं - प्राप्त साधनों में संतोष कर लेना है । ६ सन्तोष धर्म से सत्य की प्राप्ति होती है ।
७ सबसे अधिक प्राप्ति उसी को होती है जो सन्तुष्ट होता है । सन्तोष के कारण ही मानव उन्नत बनता है । मानसिक आकुलता का अभाव संतोष के प्रभाव से होता है ।
8 अहंकार को छोड़कर विपत्ति को भी सम्पत्ति मानना संतोष है ।
१० प्रसन्नता और सुख वर्तमान में सामंजस्य एवं संतोष में है । ११ सन्तोष मनुष्य के अपने उज्जवल दृष्टिकोण पर निर्भर है ।
यदि आपका दृष्टिकोण परिमार्जित और समीचीन है तो कोई कारण नहीं कि आप अपनी वर्तमान स्थिति में सन्तुष्ट न रह सकें और आपको उत्तम सुख प्राप्त न हो सके ।
१२ तृप्ति के साथ अतृप्ति जुड़ी रहती है किंतु तोष के साथ, संतोष के साथ कुछ भी जुड़ा नहीं रहता ।
१३ प्रार्थना द्वारा कुछ मांगना है तो ऐसी कोई चीज मत मांगो जो अविनाशी है ।
१४ किसी से कुछ भी नहीं लेना' ऐसा निश्चय जिसके चित्त में आ गया हो, वही मानव सचमुच स्वतन्त्र है ।
१५ सन्तोष ही श्रेष्ठ सुख है ।
१६ असन्तोष दरिद्रता है, सन्तोष सम्पन्नता है ।
१०४
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
योगक्षेम-सूत्र
www.jainelibrary.org