________________
विविध पूजन संग्रह
।। १३३ ॥
४. नैऋत्यकोना सन्मुख : ॐ नमो नैऋत्ये सायुधाय सवाहनाय सपरिकराय...पूर्ववत् मंत्र बोलना।
पश्चिमदिशा सन्मुख : ॐ नमो वरुणाय सायुधाय सवाहनाय सपरिकराय...पूर्ववत् मंत्र बोलना। वायव्यकोना सन्मुख : ॐ नमो वायवे सायुधाय सवाहनाय सपरिकराय...पूर्ववत् मंत्र बोलना। उत्तरदिशा सन्मुख : ॐ नमो धनाय सायुधाय सवाहनाय सपरिकराय...पूर्ववत् मंत्र बोलना। ईशानकोना सन्मुख : ॐ नमो ईशानाय सायुधाय सवाहनाय सपरिकराय...पूर्ववत् मंत्र बोलना।
उर्ध्वदिशा सन्मुख : ॐ नमो ब्रह्मणे सायुधाय सवाहनाय सपरिकराय...पूर्ववत् मंत्र बोलना। १०. अधोदिशा सन्मुख : ॐ नमो नागाय सायुधाय सवाहनाय सपरिकराय...पूर्ववत् मंत्र बोलना।
पुरानी ध्वजा को उतारकर दंड एवं कलश को अभिषेक करना, प्रक्षाल पूजा करना, अंगलूछना करना, | केसर का छांटना करना, फूल चढ़ाना, धूप-दीपक करना, ध्वजादंड के मूल में स्वस्तिक बनाना, पुष्प-नैवेद्य, रु:/पैसा रखना बाद ध्वजादंड के पर्व पर मिंढल-मरढा सिंगी बांधना । दर्भ घास और नागर वेल के पांच पत्ते साथ में बांधना।
ॐ पुण्याहं-२ प्रियंतां-२ का उच्चारण करना, ९ नवकार मंत्र गिनना ।
वार्षिक ध्वजारोहण
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.ininelibrary.org