________________
विविध पूजन संग्रह
॥ १४२ ॥
(१७) यंत्र संस्कार :
अगर पूजन में यंत्र की स्थापना की हो तो उसका संस्कार निम्न अनुसार करना :प्रथम :- दूध से पक्षाल करना । दूसरा :- पानी से पक्षाल करना । तीसरा :- अंगलूछन से साफ करना । चोथा :- थाली में रखकर पूजा के द्रव्यों से पूजन
करना (पूजना) (१८) श्री पद्मावती पूजन :प्रथम नीचे लिखा मंत्र बोलकर (तीन बार ) आह्वान करना :
"ॐ ह्रीं नमोस्तु भगवती पद्मावती एहि एहि संवोषट्" फिर निम्न मंत्र बोलकर (तीन बार) उनकी स्थापना करना :"ॐ ह्रीं नमोस्तु भगवती ! पद्मावती ! अत्र तिष्ठ तिष्ठ ठः ठः" फिर निम्न मंत्र बोलकर (तीन बार) उनका सन्निधिकरण करना :"ॐ ह्रीं नमोस्तु भगवती पद्मावती मम सन्निहिता भव भव वषट्" फिर निम्न मंत्र बोलकर (तीन बार) पूजन प्रारंभ करना :"ॐ ह्रीं नमोस्तु भगवती पद्मावती इमां पूजां गृहाण गृहाण स्वाहा" .
श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन विधि
॥१४२॥
Jain Education international
For Personal & Private Use Only