________________
विविध पूजन संग्रह
अन्तिम विधि :
__ "ॐ ह्रीं नमः" बोलते हुए समर्पित किये हुए द्रव्य उतार लेना । फूल पान आदि वस्तुए नदी में प्रवाहित कर देना । पंचामृत, पक्षाल, जल वृक्ष के मूल में डाल देना । चढ़ाये गये रूपया मंदिर के भण्डार में डाल देना, आरती के रूपये पैसे पूजारी को दे देना । बादाम, मिश्री, फल, मिठाई वगैरह पूजारी ब्राह्मण नौकरों में बांट देना । बडबाकुला आदि गाय को खिला देना । साड़ी-छत्रआभूषण माताजी का स्थान हो वहाँ चढ़ा देना।। यह महापूजन अच्छे जानकार अथवा विधिकारक से पढ़वाना जिससे शुद्धता रहे।
. -: सम्पूर्णम् :
॥ १५८ ॥
श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन विधि
॥१५८॥
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.ininelibrary.org