________________
विविध पूजन संग्रह
॥ १६६ ॥
आप की सेवाएं:
आप श्री कई वर्षों से पीडवाडा शिवगंज में धार्मिक पाठशाला में धार्मिक अभ्यास करा रहे हैं । आप की पावन वाणी से एवं वीतराग के मार्ग का सही अध्यापन से कई बहनों के हृदय में वैराग्य भाव उत्पन्न कर दिये । उन्होंने नश्वर संसारिकता का त्याग कर चारित्र अंगीकार किया ।
शिवगंज एवं आस-पास गांवों में साधु-साध्वीओं जी के चातुर्मास एवं शेष काल में व्याकरणादि ग्रंथ एवं संस्कृत, प्राकृत का अभ्यास कराते रहते हैं । शुद्ध व स्पष्ट उच्चारण आप की विशेषता है। पूज्य आचार्य भगवतों एवं मुनिवरों का सदा आप को आशीर्वाद रहा । प्रत्येक विषय का अनुभव :
आप ही एक ऐसे व्यक्ति है जो मात्र पढ़ना-पढ़ाना ही नहीं किन्तु प्रत्येक कार्य में आप का सुन्दर अनुभवित | ज्ञान है। पढ़ने-पढ़ाने के अतिरिक्त आपने बड़ी-बड़ी अंजनशलाकायें एवं प्रतिष्ठायें, पूजन आदि विधि विधान कराने में भी सक्षम है।
"मन्यते-जायते आत्मा देशो अनेन इति मंत्र" अर्थात् जिसके द्वारा आत्मा का आदेश निजानुभव जाना जाये वह मंत्र । विधि विधानों में मंत्रों का
सम्पादकीय परिचय
॥१६६॥
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.ininelibrary.org