Book Title: Vishwajyoti Mahavira
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ दिव्यसाधक जीवन 25 कोई वस्त्र । एकदिन एक याचक आया तो उस वस्त्र का भी आधा भाग उन्होने उसे दे दिया - चलो, आधा ही काम देता रहेगा । महावीर का करुणा से द्रवित संवेदनशील हृदय किसी दीन की भावना को कैसे ठुकरा सकता था ? वस्त्रदान से महावीर के मन में न तो अपनी कोई आवश्यकता - सम्बन्धी ग्लानि हुई और न यही ग्लानि हुई कि संयमी भिक्षु को अपनी चीज किसी अन्य असंयमी गृहस्थ आदि को नहीं देनी चाहिए, किन्तु मैंने दे दी, क्यों दे दी ? वस्त्रखण्ड देते समय भी वे निर्विकल्प थे और बाद में भी । उनका चिन्तन सर्वात्मना स्वतन्त्र चिन्तन था। उनके निर्णय अन्तर की अनुभूति से होते थे, श्रुतिपरंपरा के शास्त्रीय विधिनिषेधों से नहीं । उनकी आवाज अन्तर की आवाज थी, जो सत्य के अधिक निकट होती थी । आगे चलकर वह आधा वस्त्र भी हवा के झोंके से उड़कर बगल के झाड़ में उलझ जाता है और वह अर्धवस्त्रग्राही याचक उसे भी उठा लेता है । महावीर ने इस पर कुछ कहा नहीं, वस्त्र माँगा नहीं । माँगना तो दरकिनार, फिर वस्त्र चाहा ही नहीं । तब से अचेल हो गए, सर्वथा निर्वस्त्र अर्थात् नग्न । यह साधना की निःस्पृहता का, अनासक्ति का वह दिव्य रूप है, जो भविष्य के लिए उदाहरण बन गया । सच्चा साधक हाँ और ना के फेर में नहीं पड़ता । है तब भी खुशी । नहीं है, तब भी खुशी । इसका या उसका बन्धन क्या ? मिला, तब ठीक । न मिला, तब भी ठीक । पास में कुछ रहा, तब ठीक पास में कुछ न रहा, तब भी ठीक । विष अमृत बन गया महावीर साधनापथ पर अकेले चल रहे थे । कोई संगी-साथी नहीं । एकाकीपन और वह भी अनजानी सूनी राहों पर ! बड़े-से-बड़े साहसी के साहस को भी तोड़ देता है ऐसा एकाकीपन ! मानव के लिए तो सचमुच ही एकान्त और एकाकीपन कारावास से भी कहीं अधिक घुटन की स्थिति रखता है । किन्तु महावीर असाधारण थे । उन्हें यह एकान्त निर्जनता या अकेलापन कभी भी खलता नहीं था, अपितु वे उस स्थिति में निर्द्वन्द्वता की एक विलक्षण आनन्दानुभूति करते थे। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98