Book Title: Traivarnikachar
Author(s): Pannalal Soni
Publisher: Jain Sahitya Prakashak Samiti

Previous | Next

Page 370
________________ farara | 1 ३३१ करनेवालोंमें शान्ति हो । जो निरंतर तपश्चरण की भावना करते हैं- बड़े बड़े महोपवासादि तप करते हैं उनमें शान्ति हो । कपायोंके जीतनेसे जिनका वैभव बढ़ा चढ़ा है उनमें शान्ति हो । संयमरूपी रसास्वादन से तृप्त पुरुष सदा जीते जागते रहें । शुद्ध और स्वाभाविक उदयसे प्रसन्न पुष समृद्धिको प्राप्त होवें । जिन्होंने सिद्धि-सुखकी संगतिमें संकल्प कर लिया है वे सिद्धिको प्राप्त होवें । जिनेंद्रकी आशा तीन जगत में बेरोकटोक विचरण करे | तुम्हारी शान्ति हो, तुम्हारा शिव हो, तुम्हारी निरंतर जय हो, तुम्हें आरोग्य प्राप्त हो, तुम्हारी पुष्टि-समृद्धि हो, तुम्हारा कल्याण हो, सुखकी वृद्धि हो, तुम दीर्घायु होओ, तुम्हारे निरंतर कुल, गोत्र और धन बना रहे ॥ १४१-१४४ ॥ शिरस्यक्षतपुञ्जस्य धारणं शुद्धमानसम् । नमस्कारोऽग्निदेवस्य सूनों प्रणमनं परम् ॥ १४५ ॥ सभायाः पूजनं वस्त्रैस्ताम्बूला धैर्विशेषतः । सदा गुणवता चापि ध्रुवतारा निरीक्षणम् ॥ १४६ ॥ गृहस्याभ्यन्तरे घण्टाद्वयस्याप्यवलोकनम् । तथा बन्धुजनैः सार्धं पयः प्रभृति भोजनम् ॥ १४७ ॥ आशीर्वाद हो चुकने के अनन्तर विवाह - दीक्षामें नियुक्त वे वधू-वर अपने मस्तकपर अक्षत धारण करें, मनको नाना संकल्प-विकल्पोंसे रहित शुद्ध करें । उपाध्यायको नमस्कार करें ! अभिदेवको सिर झुकाकर प्रणाम करें। वस्त्र तांबूल आदि द्वारा उपस्थित सभ्योंका सत्कार करें। ध्रुवताराका निरीक्षण करें | घरके भीतर टॅगी हुई दो घंटाएं देखें। और बंधुजनोंके साथ साथ दुग्ध आदि भोजन करें ।। १४५ - १४७ ॥ ततः प्रभृति नित्यं च प्रभाते पौष्टिक मतम् । निशीथे शान्तिहोमेऽह्नि चतुर्थे नागतर्पणम् ॥ १४८ ॥ तदग्रे च प्रभाते च गृहमण्डपयोः पृथक् । सम्मार्जनं च कर्तव्यं मृत्स्ना गोमयलेपनम् ॥ १४९ ॥ पौष्टिकहोमान्तरके सकलैः सह बन्धुभियुतोष्णीषैः । कार्यं हि पंक्तिभोजनमप्यत एवात्र ताम्बूलम् ॥ १५० ॥ उस दिन से लेकर प्रतिदिन प्रातःकाल के समय पौष्टिक कर्म करे । रात्रिमें शान्ति होम करे ! चौथे दिन नागतर्पण करे । उसके दूसरे दिन घर और मंडपको झाडू बुहारी लगाकर साफ करावे । मिट्टी और गोवरसे लिपवावे । पौष्टिक होम हो चुकने के पश्चात् सम्पूर्ण बंधुजनोंके साथ साथ वर.. नंगे सिर पंक्ति-भोजन करे । पश्चात् सबको पान-सुपारी आदि देवे ॥ १४८ - १५० ॥ विशाले मनोज्ञे समे भूमिभागे, विवाहस्य सन्मण्डपे शोभमाने । बृहत्कर्णिकं चाष्टपत्रं सुपद्मं सरःसंयुतं वा चतुर्द्वारयुक्तम् ।। १५१ ।। चतुर्भिस्तथाऽरुपेतं विशेषाद्वरैः पञ्चचूर्णैर्विरच्यैव साधु ! दधन्मण्डयन्पञ्च वा कर्णिकान्तः स्थितः पालिका मूर्ध्नि तस्या विचित्रम् ॥ १५२ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438