Book Title: Traivarnikachar
Author(s): Pannalal Soni
Publisher: Jain Sahitya Prakashak Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 419
________________ सीमसेनभट्टारकविचित। - घरका कोई मनुष्य वीमार हो या वह और किसी रोगसे ग्रसित हो अतः सूतक शुद्धिके दिन वह लान न कर सकता हो तो दूसरा नोरोग मनुष्य स्नान कर उसका स्पर्श करे फिर स्नान कर स्पर्श करे एवं दशवार स्नान कर करके उसका स्पर्श करे ऐसा करनेसे वह रोगी मनुष्य शुद्ध हो जाता है ॥८५॥ ज्वर-असित रजस्वलाकी शुद्धि । ज्वराभिभूता या नारी रजसा चेत्परिष्ठता। . कथं तस्या भवेच्छौच शुद्धिः स्यात्केत कर्मणा ॥ ८६ ।। चतुर्थेऽहनि सम्पासे स्पृशेदन्या तु तां स्त्रियम् । स्नात्वा चैव पुनस्तां वै स्पृशेत् स्नात्वा पुनः पुनः ॥ ८७ ॥ दशद्वादशकृत्वो वा ह्याचमेच्च पुनः पुनः । अन्त्ये च वाससां त्यागं स्नाता शुद्धा भवेतु सा ॥ ८८ ।। कोई ज्वरसे पीड़ित स्त्री रजस्वला हो जाय तो उसकी शुद्धि कैसे हो ? कैसी क्रिया करनेसे वह शुद्ध हो सकती है ? यह एक भारी कठिन समस्या है अतः इसका उपाय यह है कि चौथे दिन दूसरी स्त्री नानकर उस रजस्वलाका स्पर्श करे, फिर स्नान कर स्पर्श करे, फिर स्नान कर स्पर्श करे, इस तरह दश बारह वार स्नान कर स्पर्श करे, और प्रत्येक स्नानमें आचमन करे । अन्समें वह स्पर्श करनेवाली त्री अपने कपड़े भी उतार दे और उस रजस्वलाके कपड़े भी उतार दे और स्नान करले । ऐसा करनेसे ज्वर-पीड़ित रजस्वला शुद्ध होजाती है ॥ ८६-८८ ॥ रजस्वला-मरण। पंचभिः स्नापयित्वा तु गव्यैः प्रेता रजस्वला। . वस्त्रान्तरकृतां कृत्वा तो दहेद्विधिपूर्वकम् ॥ ८९ ॥ रजस्वला स्त्री मर जाय तो उसे पंच गव्यसे स्नान कराकर और दूसरे वस्त्र पहनाकर विधिपूर्वक उसका दहन करे ॥ ८९ ॥ प्रसूति-मरण। सूतिकायां मृतायां तु कथं कुर्वन्ति याज्ञिकाः। कुम्भे सलिलमादाय पंचगव्यं तथैव च ॥ ९० ॥ पुण्याहवाचनमन्त्र सिक्त्वा शुद्धिं लभेत्तु सा । तेनापि स्नापयित्वा तु दाहं कुर्याद्यथाविधि ॥ ९१ ॥ प्रसूति स्त्री मर जाय तो याशिक पुरुष कैसा करें ? इसकी विधि यह है कि एक कलशमें जल और पंच गव्य भरकर पुण्याहवाचन मंत्रोंद्वारा उसका अभिषेक करें । ऐसा करनेसे प्रसूति शुद्धिको प्रात होती है। अनन्तर विधिपूर्वक उसके शवका दाह करें ॥ ९० - ९१ ॥ अन्य-विधि । दशाहाभ्यन्तरे चैव म्रियते चेत्नमतिका । कथं तस्या भवेच्छुद्धिर्दाहकर्म कथं भवेत् ॥ ९२ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438