________________
त्रैवर्णिकाचार। _प्रथम विवाहिता सजाति स्त्री धर्मपत्नी होती है.और द्वितीय विवाहिता भोगपत्नी होती है। यह अपर कह आये हैं । इन दो स्त्रियोंके होते हुए तीसरा विवाह न करे। कदाचित तीसरा विवाह करे भी तो अर्क-विवाह किये बिना न करे क्योंकि अर्क-विवाह किये बिना तीसरा विवाह करनेसे वह तृतीय विवाहिता वैधव्य दीक्षाको प्राप्त हो जाती है। अतः विचक्षण पुरुषोंको अर्क-विवाह करके ही तीसरा विवाह करना चाहिए । २०४ ॥
अर्क-विवाह-विधि। . अर्कसान्निध्यमागत्य कुर्यात्स्वस्त्यादिवाचनाम् ।
अर्क:याराधनां कृत्वा सूर्य सम्पार्थ्य चोंद्हेत् ।। २०५॥ अर्फ वृक्षके पास आकर स्वस्तिवाचन आदि विधि करे। अनन्तर अर्क व्रक्षकी आराधना कर तथा सूर्यसे प्रार्थना कर अर्क वृक्षके साथ विवाह करे ॥ २०५॥ . ,
विवाहयुक्तिः कथिता समस्ता संक्षेपतः श्रावकधर्ममार्गात् । ..
श्रीब्रह्मसूत्रमथितं पुराणमालोक्य भट्टारकसोमसेनैः ॥ २०६॥ .. श्रीब्रह्मसूरि निर्मित पुराणको देखकर मुझ सोमसेन भट्टारकने श्रावकधर्मके अनुकूल यह सम्पूर्ण विवाहविधि संक्षेपसे कही है ॥ २०६ ॥ इति श्रीधर्मरसिकशास्त्रे त्रिवर्णाचारनिरूपणे भट्टारकसोमसेनविरचित
विवाहविधिवर्णनो नाम एकादशोऽध्यायः ॥११॥