Book Title: Samaysar Natak
Author(s): Banarsidas Pandit
Publisher: Banarsidas Pandit
View full book text
________________
.( ३९) न प्रयुंजे ॥ उर में उदासीनता लहिये । यों बुध परिग्रह वंत न कहिये॥८॥ .
सवैया इकतीसा-जे जे मनवंछित विलास भोग जगत में, तेते विनासिक सव राखे न रहत हैं, । और जे जे भोग अभिलास चित्त परिणाम, तेते विनासीक धर्मरूप है वहत हैं ॥ एकता न दुहों मांहि तातेवांछा फुरेनाही, ऐसे भ्रम कारजको मूरख वहत हैं । संतत रहे सचेत परसो न करे हेत याते ज्ञानवन्तको प्रबंधक कहत हैं ॥ ९ ॥ .
सवैयाइकतीसा जैसे फिटकडी लोग हरडेकी पुटविना स्वेत वस्त्र डारिये मजीठरङ्ग नीरमें । भीग्योरहै चिरकाल सर्वथा न होइलाल, भेदे नहीं अंतर सपेतीरहे चीर में तैसे समकितवन्त रागदोष मोह विनु, रहे निशिवासर परिग्रह की भीरमें । पूरव करमहरे नूतनन बंध करेजाचे नजगत् सुख राचे नशरीरमें॥१०॥
सवैया इकतीसा-जैसे काहुदेसको वसैया वलवन्त नर, जंगलमें जाइ संधुछत्ताको गहतु है । वाको लपटाय चहुंओर मधुमक्षिकाप,कंवलीकीओट सोनडंकित रहतु है ॥ तैसे समकिती शिव सत्ताको सरूप साधे, उदेकी उपाधिकों स. माधिसी कहतु है। पहिरे सहजको सनाह मनमें उछाह,ठाने सुखराह उदवेगनलहतु है॥ ११ ॥ दोहा-ज्ञानी ज्ञान मगन रहै, रागादिक मल खोइ ।
चित उदास करनीकरे, करम बंधनाह होई ॥१२॥ मोह महातम मलहरे, धरे सुमति परगास । मुगति पंथ परगटकरे दीपक ज्ञान विलास ॥१३॥

Page Navigation
1 ... 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122