________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी पन्नालाल जैन सुपुत्र उत्तमचन्द जैन, कोटला (आगरा)
इस परिवार में आठ सदस्य हैं तीन पुरुप वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में। एक लड़का और तीन लड़को अविवाहित है तथा प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते
है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं। पुत्तूलाल जैन सुपुत्र गुरुदयाल जैन, कोटला (आगरा)
इस परिवार में कुल बारह सदस्य हैं, सात पुरुष वर्ग में तथा पाँच श्री वर्ग में। छ लड़के तथा नीन लड़कियाँ अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में
पढते हैं । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और व्यापार व्यवसाय करते
' है। मूल निवासी कोटला के है। बाबूराम जैन सुपुत्र लखमीचन्द जैन, कोटला (आगरा)
इस परिवार में दो पुरुप वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य है।
परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और किराना का व्यापार करते है। बाबूराम जैन सुपुत्र हरीराम जैन, कोटला (आगरा)
इस परिवार में आठ सदस्य है, चार पुरुष वर्ग में तण चार स्त्री वर्ग में। दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित है और प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर रहे है । परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित है तथा कपड़े का व्यापार करते
है। मूल निवासी कोटला के ही है। भागचन्द जैन सुपुत्र सुखमाल जैन, कोटला (आगरा) . इस परिवार में स्वयं ये तथा इनकी धर्मपत्नी केवल दो ही सदस्य हैं। परिवार
प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और फ्लोर मिल के मालिक हैं। मूल निवासी
कोटला के है। मानिकचन्द जैन मुपुत्र सेतीलाल जैन, कोटला (आगरा)
इस परिवार में चार व्यक्ति हैं, दो पुरुप वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में । एक लड़का तथा एक लड़की शिशुअवस्था में हैं और प्राथमिक कक्षा में हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और मिठाई की दुकान करते हैं। मूल निवासी
कोटला के ही है। रघुवर दयाल जैन सुपुत्र कुन्नामल जैन, कोटला (आगरा)
इस परिवार में सात सदस्य हैं, तीन पुरुप वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षा में पढ़ रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और मिठाई की दुकान करते हैं।
मूल निवासी डोढ़सा के हैं। लखपतिराय जैन सुपुत्र उत्तमचन्द्र जैन, कोटला (आगरा)
इस परिवार में सात सदस्य हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा तीन श्री वर्ग में ।