Book Title: Labdhisara Kshapanasara
Author(s): Ratanchand Mukhtar
Publisher: Dashampratimadhari Ladmal Jain

View full book text
Previous | Next

Page 584
________________ २८२ ] क्षपणासार [ गाथा ३४३ हो जानेपर छठे भागके अन्तिम समयमे निद्रा और प्रचला, इन दो प्रकृतियोका वन्ध प्रारम्भ हो जाता है । निद्रा प्रचलाका बन्ध प्रारम्भ हो जानेके पश्चात् संख्यातहजार स्थितिबन्ध हो जानेपर अपूर्वकरणके अन्तिम सप्तमभागको बिताकर श्र ेणिसे उतरने - वाला अपूर्वकरणके चरमसमयको प्राप्त हो जाता है, उससमय पृथक्त्व लक्षकरोड सागर अर्थात् अन्तकोडाकोडीसागर स्थितिबन्ध हो जाता है । श्रेणिसे उतरनेवाले सभीके स्थितिकाण्डकघात, अनुभागकाण्डकघात नही होते ।' मात्र गलितावशेप आयामवाली गुण रिण होती है, प्रतिसमय असंख्यातगुणाहीन द्रव्य अपकर्षित होता है । तदनन्तर समयमे अनन्तगुणोहीन विशुद्धिके कारण गिरकर अप्रमत्त गुणस्थानको प्राप्त हो प्रथम समयवर्ती अध प्रवृत्त हो जाता है । अधःप्रवृत्तकरण के प्रथमसमय में अवस्थित गुणश्रेणिका निर्देश करते हैंपढमो धावत्तो गुणसेडिमवहिदं पुराणादो । संखगुणं तच्चंतोमुहुत्तमेत्तं करेदी हु || ३४३ ॥ अर्थः-अध प्रवृत्तकरणके प्रथमसमयमे अवस्थित गुणश्रेणिको करता है जिसका आयाम पुरातन गुणश्रेणिश्रायामसे सख्यातगुणा होते हुए भी अन्तर्मुहूर्त प्रमाण है । विशेषार्थः—श्रेणिसे उतरनेवाले के अपूर्वकरण के अन्तिमसमयमे जितने प्रदेशानका अपवर्तन हुआ था उससे असख्यातगुणेहीन प्रदेशाग्रको अपकर्षित करके प्रथमसमयवर्ती अध प्रवृत्तसंयत गुण रिण करता है । जो प्रथमसमय सूक्ष्मसाम्परायके द्वारा अनिवृत्तिकरण, अपूर्वकरणके कालसे विशेष अधिक आयाममे पुरातन गुणश्रेणि निक्षेप द्वारा ज्ञानावरणादि कर्मोंका निक्षेप हुआ था । अब उससे सख्यातगुणे आयामके द्वारा गुणश्रे रिण विन्यास करता है, क्योकि मन्दतर विशुद्धिके कारण सर्वत्र गुणश्रेणिआयाम फैल जाता है अर्थात् बढ जाता है । दरमाणयस्स गत्थि ट्ठिदिघादो अणुभागधादो वा । जय धवल मूल पृ० १६२६ १ सव्वस्सेव एव १९१३ । २ ज. घ मूल पृ. १९१३ सूत्र ५२६-५३३ । ३ जध मूल पृ १९१४ सूत्र ५३६ । ६ पु १२ पृ. ७८, त सू न. ६ सू ४५ । क. पा सुप ७२६, ध.पु ६ पृ ३३० ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 582 583 584 585 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652 653 654 655 656