Book Title: Karm Vipak Pratham Karmgranth
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 68
________________ (५०) किया जावे वह अप्रशस्त है. प्रशस्त की मर्यादा प्रत्याख्यानी वा संज्वलन से नहीं बढनी, चाहिये. - जस्सु दया होइ जिए हासरह अरइ सोगभय कुत्था, सनिमित्त मन्नहा वा ते इह हासाइ मोहणिग्रं ॥ २१ ॥ हनो कषाय का स्वरूप. , १ हास्य मोहनीय-जिसके उदय से ( भांड की) चेष्टा से बा विना कारण ही हंसी आवे उसको हास्य मोहनीय कहते हैं. . . २ रति मोहनीय-जिसके उदय से बिना कारण वा कारण से अनुकूल विषय में आनंद प्राप्त हो और ममत्व उत्पन्न हो उसको:रति. मोहनीय कहते हैं. . . , ३ अरति मोहनीय-जिसके उदय से .अपने, विरुद्ध कोई कार्य होने पर अथवा कोई भी कार्य अपने विरुद्ध न होने पर जो मनमें द्वेष भाव उत्पन्न होता है और उद्वेग होता है उसको अरतिमोहनीय कहते हैं. ४ शोक मोहनीय-जिसके उदय से बिना कारण ही वा इष्ट वियोग से चित्त में खेद और रुदन उत्पन्न हो उसको शोके मोहनीय कहते हैं.... ५ भय'मोहनीय-जिसके उदय से दुष्टों से वा भूत प्रेतादि

Loading...

Page Navigation
1 ... 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131