Book Title: Karm Vipak Pratham Karmgranth
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 115
________________ (६७) भी दाता के पास होते हुवे भी कुछ लाभ प्राप्त न हो उसको लाभांतराय कर्म कहते हैं. ' ३ भोगांतराय कर्म-जिस कर्म के उदय से भोगकी वस्तुएं भागने का त्याग न होते हुवे भी न भोगी जासकें उसको भोगांतराय कर्म कहते है. भोग की वस्तुएं उन्हें कहते हैं जो केवल एकवार भोगी जा सक्ती है जैसे आहार जल पुष्पादि . ४ उप भोगांतराय कर्म-जिस कर्म के उदय से उपभोग की वस्तुओं के भोगने का त्याग न होते हुवे भी भोग न सके उसको उपभोगांतराय कर्म कहते हैं. . उपभोगकी वस्तुएं उन्हें कहते हैं जो अधिकवार भोगी जा सकें जैसे पलंग कपड़े आदि. ५ वीर्यांतराय कर्म-इनके तीन भेद हैं। . अ-बालवीयांतराय कर्म. जिस कर्म के उदय से सांसारिक क्रिया में समर्थ होते हुवे भी इच्लित भोग न कर सके.उसको वालवीर्यातराय कर्म कहते हैं. ...व-पंडित वीर्यातराय कर्य. जिस कर्म के उदय से सम्यग्दृष्टि साधु होते हुवे भी मोक्षार्थ क्रियाएं न कर सके उस कर्म को पंडित वीर्यातराम कर्म कहते हैं,

Loading...

Page Navigation
1 ... 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131