________________
माषाभास्कर
v
तुम होते है। वे होते हैं
२ सामान्य वर्तमान काल।
कता-पुल्लिङ्ग में होता हूं
हम होते हैं तू होता है वह होता हे
कला-स्त्रीलिङ्ग में होती हूं
हम होती है तू होती है
तुम होती हो वह होती है
वे होती है ३ अपूर्णभूत काल ।
___ कना-पुल्लिङ्ग में होता था
हम होते थे तू होता था
तुम होते थे वह होता था
वे होते थे . कता-स्त्रीलिङ्ग में होती थी
हम होती थीं • तू होती थी
तुम होती थीं वह होती थी
वे होती थीं २२० जिन कालों की क्रिया धातु से निकलती हैं उन्हें लिखते हैं:
१ विधि क्रिया।
की-पुल्लिङ्ग वा स्त्रीलिङ्ग में होऊ
हम होवें
तुम होओ वह होवे
धे होवें आदरपूर्वक विधि। परोक्ष विधि ।
इलिये
इषियो
Scanned by CamScanner