________________
६६
भाषाभास्कर
में देखी गई
हम देखी गई तू देखी गई
तुम देखी गई वा! देखी गई
वे देखी गई २ आसन्नभूत काल।
पुल्लिङ्ग में देखा गया हूं
हम देखे गये हैं गया है
तुम देखे गये हो गया है
वे देखे गये हैं
AMAVAN
स्त्रीलिङ्ग
में देखी गई हूं
हम देखी गई हैं तू देखी गई है
तुम देखी गई हो वह देखी गई है
वे देखी गई हैं ३ पूर्णभूत काल ।
पुल्लिङ्ग में देखा गया था
हम देखे गये थे तू देखा गया था
तुम देखे गये थे वह देखा गया था
वे देखे गये थे
स्त्रीलिङ्ग मैं देखी गई थी
हम देखी गई थी तू देखी गई थी
तुम देखी गई थीं वह देखी गई थी
वे देखी गई थीं ४ संदिग्धभूत काल ।
पुल्लिङ्ग में देखा गया होऊंगा हम देखे गये होवेंगे तू देखा गया होगा
तुम देखे गये होओगे वह देखा गया होगा
वे देखे गये होवेंगे ___२३४ हेतुहेतुमद्धत और जिन कालों को किया उस से निकलती है उन्हें लिखते हैं।
Scanned by CamScanner