________________
भाषाभास्कर
तू रहेगा वह रहेगा
व रहेंगे कता-स्त्रीलिङ्ग में रहूंगी
हम रहेंगी तू रहेगी
तुम रहोगी वह रहेगी
व रहेंगी ___४ पर्वकालिक क्रिया।
रहके रहकर वा रहकरके ॥
पा
__ सकर्मक क्रिया के रूप ॥ . २२५ सकर्मक क्रिया के धातु दो प्रकार के होते हैं एक स्वरान्त दसरा व्यंजनान्त । अब उन सकर्मक क्रियाओं का उदाहरण पाना प्यिा के संपूर्ण रूपों में लिखते हैं जिनका धातु स्वरान्त होता है ॥
पाना क्रिया के मुख्य भाग । धातु हेतुहेतुमद्धत
पाता सामान्यभूत
पाया २२६ सामान्यभूत और जिन कालों की क्रिया उस से निकलती है उन्हें लिखते हैं ।
१ सामान्यभूत काल ।
र एकवचन । कर्म-पुल्लिङ्ग और बहुवचन । मैंने वा हमने पाया
मैंने वा हमने पाये तूने , तुमने पाया
तूने , तुमने पाये उसने, उन्हों ने पाया
उसने , उन्हेंों ने पाये कर्म-स्त्रीलिङ्ग और एकवचन । कर्म-स्त्रीलिङ्ग और बहुवचन । मैंने वा हमने पाई
मैंने वा हमने पाई तूने , तुमने पाई
तूने , तुमने पाई लसने, उन्ह। ने पाई
उसने, उन्होंने पाई
Scanned by CamScanner