________________
१७
भक्तामर स्तोत्र
चन्द्र की किरणों के समान अति उज्ज्वल एवं निर्मल क्षीर-सागर का मधुर जल पीने के बाद, भला लवणसमुद्र का खारा जल कौन पीना चाहेगा? कोई भी नहीं ।
टिप्पणी
वीतराग के भक्त को किसी राग-द्वेषयुक्त संसारी देव से कैसे सन्तोष मिल सकता है ? क्षीर-समुद्र का मधुर एवं निर्मल जल पी लेने के बाद, लबण समुद्र का खारा और गंदा जल भला कभी अच्छा लग सकता है ? कदापि नहीं ।
यैः शान्तरागरुचिभिः परमाणुभिस्त्वं,
निर्मातिस्त्रिभुवनेक
तावन्त एव खलु तेऽप्यणवः पृथिव्यां,
यत्ते समानमपरं नहि रूपमस्ति ॥ १२ ॥ अग्वयार्थ - (त्रिभुवनैकललामभूत !) हे त्रिभुवन के एकमात्र आभूषण (त्वम् ) आप ( यै: ) जिन ( शान्तरागरुचिभिः) शान्तरस से उज्ज्वल ( परमाणुभिः) परमाणुओं से (निर्मार्पितः ) रचे गए हैं ( खलु ) निश्चय ही ( पृथिव्याम् ) पृथ्वी पर ( ते अणवः अपि ) वे अणु भी ( तावन्तएव ) उतने ही थे ( यत् ) क्योंकि ( ते समानम् ) आपके समान ( अपरं रूपम् ) दूसरा रूप ( नहि अस्ति ) नहीं है ॥१२॥
-
ललामभूत !
Jain Education International For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org