Book Title: Bhaktamara stotra
Author(s): Mantungsuri, Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 25
________________ भक्तामर-स्तोत्र a तीर्थकर नामकर्म का बन्ध होता है। इसके लिए ज्ञाता - सूत्र देखने का कष्ट करें। दृष्ट्वा भवन्तमनिमेष - विलोकनीयं, __ नान्यत्र तोवमुपयाति जनस्य चक्षुः । पीत्वा पयः शशिकर - द्युतिदुग्धसिन्धोः, क्षारं जलं जलनिधेरसितुं क इच्छेत् ॥११॥ अन्वयार्थ - (अनिमेषविलोकनीयम्) बिना पलक झपकाये - एकटक देखने के योग्य, (भवन्तम्) आपको (दृष्ट्वा ) देखकर (जनस्य) मनुष्य के (चक्षः) नेत्र (अन्यत्र) दूसरी जगह (तोषम्) सन्तोष (न उपयाति) नहीं पाते । (दुग्धसिन्धोः ) क्षीर-सागर के (शशिकरच ति) चन्द्रमा के समान कान्ति वाले (पयः) पानी को (पीत्वा) पीकर (क:) कौन पुरुष (जलनिधेः) समुद्र के (क्षारंजलम्) खारे पानी को (रसितुम् इच्छेत्) पीना चाहेगा ? अर्थात् कोई नहीं ॥११॥ भावार्य-प्रभो ! आपका अलौकिक सौन्दर्य निर्निमेष एकटक देखने योग्य है। आप जब आँखों के समक्ष हों, तो भक्त के लिए पलक का झपकना भी असह्य है । इस प्रकार आप जैसे दिव्य - शोभाधाम के एक वार दर्शन कर लेने के बाद मनुष्य की आँ वें अन्यत्र कहीं सन्तुष्ट ही नहीं हो सकती। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90