Book Title: Bhaktamara stotra
Author(s): Mantungsuri, Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 68
________________ भक्तामर स्तोत्र ५६ अन्वयार्थ - ( उद्भूतभीषणजलोदर - भारभुग्नाः ) उत्पन्न हुए भयंकर जलोदर रोग के भार से झुके हुए ( शोच्यां दशाम् ) शोचनीय अवस्था को (उपगताः ) पहुँचे हुए और (च्युत - जीविताशाः ) जिन्होने जीने की आशा ही छोड़ दी हो, ( मर्त्याः ) मनुष्य ( त्वत्पाद - पंकज - रजोSमृतदिग्ध - देहाः ) आपके चरण कमलो की रज रूपी अमृत से लिप्त शरीर वाले होकर ( मकरध्वज तुल्यरूपाः ) कामदेव के तुल्य रूप वाले ( भवन्ति ) हो जाते हैं ||४५ ॥ भावार्थ- जो भयंकर जलोदर रोग के भार से जर्जर हैं, फलतः जीवन की आशा तक छोड़ चुके हैं, मरणासन्न असाध्य रोगी भी, यदि आपके चरण-कमलों की रज-रूपी अमृत को शरीर पर लगा लें, तो तत्क्षण ही कामदेव के समान अत्यन्त सुन्दर रूप को प्राप्त कर सकते हैं । आपादकण्ठमुरु खलवेष्टितांगाः, गाढं बृहन्निगडकोटि निघृष्टजंघाः । त्वन्नाममन्त्रमनिशं मनुजाः स्मरन्तः, सद्यः स्वयं विगतबन्धभया भवन्ति ॥४६॥ अन्वयार्थ --- (आपादकण्ठम् ) पैर से लेकर कण्ठ तक (उरु' खलवेष्टितांगा :) बड़ी बड़ी सांकलों से जिनका - - - Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90