Book Title: Bhaktamara Mahamandal Pooja
Author(s): Somsen Acharya, Mohanlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
View full book text ________________
अथाष्टवलकमलपूजा
(वसन्ततिलकावत्तम् ) सविघ्ननाशक भक्तामर - प्रगतमौलि - मणिप्रभारणा
मुद्योतकं दलित - पापतमो - वितानम् । सम्यक्प्रणम्य जिनपादयुग युगादा--
वालम्बनं भवजले पततां जनानाम् ॥१॥ नम्रासुरासुरननाथशिरांसि यस्य,
सम्बिम्बितानि नखविंशतिदर्पणेऽस्मिन् । तं विश्वनाथमभिवन्द्य सुपूजयामि,
पक्वान्न - पुष्प - जलचन्दनतन्दुलाद्यैः ।।१।। भक्त अमर नत मुकुट सुमणियों, की सु-प्रभा का जो भासक । पापरूप अति सघन तिमिर का, मान-दिवाकर-सा नाशक || भव-जल पतित जनों को जिसने, दिया आदि में अवलम्बन । उनके चरण-कमल का करते, सम्यक बारम्बार नमन ।।१।।
(ऋद्धि) ॐ ह्रीं अहं णमो अरिहताणं, एमो जिरणपणं जहां ह्रीं हूं. ह्रौं है: असि पाउ सा अप्रतिचक्रे फट् विचक्राय झा झौं स्वाहा।
(मंत्र) ॐ ह्रां ह्रीं हूँ. श्रीं क्लीं ब्लं क्रीं ॐ ह्रीं नमः स्वाहा ।
(विधि) ऋद्धि और मंत्र श्रद्धापूर्वक प्रतिदिन १०८ बार जपने से समस्त विघ्न नष्ट होते हैं ॥१॥
अर्थ-विशेष वैभवशाली देवों से पूजित, अपने तथा प्रोरों के 'पापसमूह के नाशक और अपने वीतराा उपवेश द्वारा प्राणियों को
( ३४ )
Loading... Page Navigation 1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107