Book Title: Bhaktamara Mahamandal Pooja
Author(s): Somsen Acharya, Mohanlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
View full book text
________________ 112 श्री भक्तामर महामण्डल पूजा ६-मंत्र का उन्चारण शुद्ध होना चाहिये। ७-मंत्र जपते समय मन को इधर उधर नहीं भटकाना चाहिये / ८-शरीर में एक प्रासन से बैठे रहने की क्षमता होना चाहिये / साधन-विधि वशीकरण मंत्र सिद्ध करने के लिये वस्त्र घोती, दुपट्टा, बनयान पीले रंग की होनी चाहिये, बैठने का प्रासन और जपने की माला भी पीली होनी चाहिए। पनलाम-के लिये मंत्र-साधन में सफेद वस्त्र, सफेद प्रासन मौर सफेव मोती की माला होना चाहिए। माकर्षण-मंत्र-साधन में हरे वस्त्र, हरी माला और हरा भासन होना चाहिए। मोहन में लाल वस्त्र, लास माखन और मूंगे की माला होना चाहिए / जिस मंत्र-साधन के लिए कोई विपा न बतलाई गई हो उसका साधन पूर्व दिशा की मोर मुख करके करना चाहिए / * अन्य समाप्ति: *