________________
[ १४ ] पवित्र ज्ञानमय ! मैं 'मैं 'ज्ञानमात्रस्वभावी हूं, अव विकल्प का क्लेश नहीं सहा जोता। पूर्व संस्कार'.. मुझे माही तो नहीं बना रहे परन्तु भीरु और अधीर वना रहे हैं। हे शक्तिमय ! तुम सदा ही मेरे नयनपथ में रहो।
१३-५७६. हे परमात्मन् ! तू ही स्वाश्रित है, पूर्वज्ञ है और
परमसुखी है, क्योंकि आप स्वरूपस्थ हैं।
१४-७३८ हे चेतन्य प्रभो ! तेरी दया सब प्राणियों पर है कि तू अनादि अनिधन सब में विराजमान है परन्तु जो तेरा दर्शन कर पाते हैं वे अलौकिक फल प्राप्त कर लेते हैं।
१५-७४२. परमात्मा या शुद्धात्मा की भक्ति से दूर रह कर
कोई विरक्त नहीं है। सकता।
१६-७५२: नास्तिक के जाप नहीं अर्थात् जो ब्रह्म (आत्मा)
के सहजम्वरूप, परलोक व परमात्मा को नहीं मानते हैं