________________
महत्त्व बढ़ जाता है। भौतिक विज्ञान क्रिया का अध्ययन करता है किन्तु दर्शन क्रिया का चेतना पर क्या प्रभाव पड़ता है - इस का भी अध्ययन करता है। अब विज्ञान भी चेतना को अपने अध्ययन का विषय बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है। ऐसे में प्रस्तुत अध्ययन अपने भविष्य की गम्भीर सम्भावनायें छिपाये है।
प्रो. दयानन्द भार्गव
पूर्व विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
पूर्व विभागाध्यक्ष, जैन विद्या एवं तुलनात्मक धर्म तथा दर्शन विभाग जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय, लाडनूँ (राजस्थान )
VI