________________
प्रथम पर्व
आदिनाथ-चरित्र जिस तरह चन्द्रमा को देखकर समुद्र बढ़ता है ; उसी तरह जिस से स्याद्वाद मत बढ़ा, वह अभिनन्दन भगवान सब को पूर्ण तया सुखी और आनन्दित करें!
खुलासा-चन्द्रमा की तरह ® स्याद्वाद मत रूपी समन्दर को उल्लसित करने वाले अभिनन्दन भगवान् सब लोगों को पूर्ण रूप से सुखी करें। द्युसकिरीटशाणग्रोत्ते जितांघ्रिनखावलिः । भगवान् सुमतिःस्वामी तनोत्वभिमतानिव ॥७॥
जिन के चरणों के नाखून, वन्दना करने वाले देवताओं के मुकटों की नौकों से घिस-घिस कर, सान से घिसकर साफ हो जाने वाले शस्त्र की तरह, साफ होगये हैं, वह सुमतिनाथ भगवान् तुम्हारे मनोरथों को पूर्ण करें। - खुलासा-जिन भगवान् सुमतिनाथ के चरण-कमलोंमें देवता लोग अपने मस्तक रगड़ते या नवाते हैं, वे भगवान् तुम्हारी अभिलाषाओंको पूरी करेंतुम जो चाहते हो, वहीं तुम्हें दें। ____ यों भी कह सकते हैं, भगवान् सुमतिनाथ महामहिमान्वित हैं। देवता तक उन के चरण-कमलों में मस्तक झुकाते हैं। इस से प्रतीत होता है, वे
® समुद्र का स्वभाव है कि, वह चन्द्रमा को दे खकर उल्लसित या खुश होता है। खुश होकर, वह उस के पास जाना चाहता है । देखते हैं, पूर्णा मासी के दिन, जब चन्द्रमा अपनी सम्पूर्ण कलाओं से उदय होता है, तब, समुद्र उमगता है, उस की लहरें इतनी ऊँची उठती हैं कि, चन्द्रमा को छ लेना चाहती हैं।