Book Title: Yugpravar Shree Vijayvallabhsuri Jivan Rekha aur Ashtaprakari Puja
Author(s): Rushabhchand Daga
Publisher: Rushabhchand Daga
View full book text
________________
( १२ ) एवं परम विदुषी महाराणी बीकानेर आदि को अपने चरित्र बल से तथा धर्मोपदेश से प्रभावित किया। - राष्ट्रीय नेता पं० मोतीलाल नेहरू जैसे सुप्रसिद्ध व्यक्तियों
को धूम्रपान त्योग कराया । पण्डित मदन मोहन मालवीय जैसे 'शिक्षा प्रेमी को अपने चरित्र बल से आकर्षित कर जैन-दर्शन के अध्ययन के लिये हिन्दू युनिवर्सिटी बनारस में एक अलग विभाग खुलाकर प्रज्ञाचक्ष पंडित श्री सुखलाल जी जैन जैसे विद्वान् को शिक्षक के स्थान पर बैठाकर जैन धर्म की प्रभावना में वृद्धि की। यों तो पंडित सुखलाल जी जैसे अनेक विद्वानों को तैयार होने में हर सम्भव सहायता आपहीने पहुँचाई थी।
राष्ट्रीय नेता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, श्री मणी लाल कोठारी, पं० श्री केदारनाथ जी, बम्बई के भूतपूर्व गवर्नर श्री मंगलदास पकवासा, श्री मुरारजी देसाई आदि अनेकों को अपने त्याग, संयम, तपस्या तथा रचनात्मक कार्यों के बल से आकर्षित किया।
पठान पीर मोहम्मद खां काबलो, हैदरअली खां काबली, मुंशी करीम बख्त रावत राजपूत, मुशी जान मोहम्मद उर्फ ज्ञानचन्द रावत राजपूत, मिस्त्री दुसंदी खा रावत राजपून, खां साहब शमी खां अफगान, खां साहब फैज मोहम्मद खाँ अफगान मालेर कोटला-सिंधी खाँ साहब रायकोट-आदि अनेकों मुसलमान गुरु महाराज के भक्त बने । दीवान कीमत राय चीफ जस्टिस हाईकोर्ट, बाबु रिखीराम उपल, लालापूर्णShree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com