Book Title: Vidwat Ratnamala Part 01
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Mitra Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ (४) कवि हस्तिमल्ल, पुष्पदन्त, प्रमाचन्द्र आदि विद्वानोंका परिचय रहेगा __ जैनहितैषीमें उक्त लेखोंके प्रकाशित होनेके वाद जो नई ना बातें मालूम हुई हैं, वे सब इस पुस्तकमें शामिल कर दी गई है और जो बातें पहले भ्रमवश लिख दी गई थीं, उनका इसमें. संशो. धन कर दिया गया है। अतएव जो महाशय इन लेखोंको पहले, जैनहितैषीमें पढ़ चुके हैं उनसे भी हमारा अनुरोध है कि वे एक, बार इस संग्रहका स्वाध्याय अवश्य करें। उन्हें इसमें बहुत कुर्छ, नवीनता मिलेगी । साधारण पाठकोंके लिये तो इसमें सब ही कुछ नवीन है । वे तो इसे मन लगाकर पढेंगेही। निस समय इस पुस्तकका छपाना प्रारंभ हुआ उसी समय मैं बीमार हो गया, इसलिये इसका संशोधन जैसा चाहिए वैसा नहीं हो सका। आशा है कि पाठक इस दोषपर ध्यान न देकर पुस्तकमें यदि कुछ गुण हों तो केवल उन्हें ही ग्रहण करनेकी उदारता दिखलावेंगे। ___ बम्बई. १५-१०-१२ नाथूराम प्रेमी।

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 189