________________
शेषा भाग : पहला कोष्ठक
पापियों को इसलिए कि वे पाप से निवृत्त हो, और मियों को इसलिए कि वे धर्म में सदा सुदृढ़ रहें ।
__-आचार्य श्रीतुलसी १८. नीति का उपदेश दो तो संक्षेप में दो। -हारेस है आधा घंटा से ज्यादा उपदेश देने के लिए आदमी या तो खुद फरिश्ता हो या सुनने के लिए फरिश्ता रखे।
-हाइट फील्ड १० हजार टन उपदेश देने को अपेक्षा एक ओंस पालन करना श्रेष्ठ है।
- विवेकानन्द हम उपदेश देते हैं टन भर, सुनते हैं मन भर, और ग्रहण करते हैं कण भर ।
–अलबर १२. जैसा हम कहते हैं, वैसा करना चाहिए; जैसा करते हैं, वैसा नहीं।
___ - वॉकेशियो १३. परोपदेशे पाडित्यं से ही दरिद्रता आती है। – रामतीर्घ १४. एक पढ़े-लिखे बाबू नाव द्वारा नदी पार कर रहे थे।
उन्होंने नाविक से पूछा--- क्या तुम व्याकरण जानते हो ? नाविक-नहीं। बाबू-तुम्हारी चार आने जिन्दगी निकम्मी है। थोड़ी देर बाद क्या तुम्हें काव्य करना आता है ? नाविक नहीं।