Book Title: Tattvagyan Smarika
Author(s): Devendramuni
Publisher: Vardhaman Jain Pedhi

View full book text
Previous | Next

Page 27
________________ २०] तत्त्वज्ञान स्मारिका उपासना चार प्रकार को होती है : यह भी ध्यान रखना चाहिए कि - (१) प्रतीकोपासना वाक् चैव कामः शक्तिश्च, प्रणवः श्रीश्च कथ्यते । (२) प्रतिरूपोपासना तदायेषु च मंत्रेषु, प्रणवं नैव योजयेत् ॥ (३) भावोपासना अर्थात् वाम्बीज-ऐं, कामबीज-क्ली, (४) एवं निदानोपासना शक्ति - बीज-ही एवं श्री बीज-श्री को प्रणव ही प्रतीकोपासना में ईश्वरीय-शक्ति के कुछ कहते हैं, अतः इनके पहले ॐ लगाने की आवश्यप्रतीक निर्धारित रहते हैं। कता नहीं होती-वशीकरण, आकर्षण संतापकरण प्रतिरूपोपासना में प्रतिमा की स्थापना एवं त्याग--सूचकता के लिए स्वाहा, क्रोध-शमन होती है। शान्ति एवं पूजन-अर्चन में 'नमः' का प्रयोग . भावोपासना में ध्यान योग का महत्त्व है। करना चाहिए। निदानोपासना में संकेतों का महत्त्व है। सम्मोहन उद्दीपन पुष्टि एवं मृत्युञ्जय के जैसे मोक्ष के लिये उपासना में श्वेत रंग को | लिए वौषट् । महत्त्व दिया जाता है, तो अनुग्रह के लिये लाल प्रीतिनाश एवं मारण के लिए हुँ' । रंग को धारण किया जाता है। उच्चाटन, विद्वेष तथा मानसिक विकारों बीजाक्षरों में सब से सरल और महान् की शान्ति के लिये फट । विघ्न-विनाश तथा बीजाक्षर 'ॐ' एवं ' नमः' हैं, इसके बीच में । पोड़ा शमन के लिए हुं फट् का ग्रहकृत प्रयोग किसी भी देवता के विशेषण को या नाम को | | किया जाता है। डाल दिया जाय तो वह सुन्दर मंत्र बन जाता है, जैसे “ॐ वीतरागाय नमः " अथवा " ॐ लाभ-हानि एवं मंत्रोद्दीपन के लिए वषट् उच्चारण करने का विधान है। नमो वीतरागाय"। इस महान् बीजाक्षर ॐ को कहाँ कहाँ । पर इन सबसे ऊपर का बीज है नमः नमो लगाना चाहिए इसके लिए शास्त्र कहते हैं | अथवा णमो ! क्योंकि यह शोधक है। प्रणवाचं गृहस्थानां, तच्छून्यं निष्फलं भवेत् । अन्य देवताओं के नाम की योजना ॐ आधन्तयोर्वनस्थानां, यतीनां महतामपि ॥ | नमः के साथ करने पर चतुर्थी का प्रयोग होता अर्थात्-"गृहस्थ को मंत्र के आदि में ॐ | हैं-ॐ नमः वीतरागाय, शिवाय । एवं वानप्रस्थ यति और महात्माओं को मंत्र के | चतुर्थी का प्रयोग सम्प्रदान के अर्थ में आरम्भ और अन्त में ॐ लगाना चाहिए उस होता है, अर्थात् हम देवता के लिए कुछ कर रहे के बिना मंत्र निष्फल होगा।" | है-अपने कल्याण के लिए। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144