Book Title: Tattvagyan Smarika
Author(s): Devendramuni
Publisher: Vardhaman Jain Pedhi

View full book text
Previous | Next

Page 110
________________ गुजरात का सारस्वत नगर पाटन और हिन्दी [ १०३ देखते हैं, दोनों में उतना ही सादृश्य दिखलाई | हिन्दी में की है और उनकी भाषाको प्राचीन पडता है। हिन्दी अथवा अपभ्रंश कहा है । यहाँ तक कि १३वीं, १४वीं शताब्दी की इस प्रकार एक ही सामान्य-साहित्य को हिन्दी और गुजराती में एकता का भ्रम होने | हिन्दी, अथवा गुजराती सिद्ध करने के प्रयत्न लगता है। बराबर होते रहे हैं। इसी भाषा--साम्य के कारण वि. १७वीं अलग हो जाने और उसके स्वतंत्र-रुप शताब्दी के कवि मालदेव के 'भोजप्रबंध' और | से विकसित हो जाने के पश्चात् भी गुजराती 'पुरन्दरकुमार चउपई', 'जो वास्तव में हिन्दी कवियों का हिन्दी के प्रति परम्परागत प्रेम बना ग्रंथ हैं, गुजराती ग्रंथ माने जाते रहे हैं" रहा । यही कारण है कि वे स्व-भाषा के साथनिष्कर्षतः यह कहा जा सकता है कि साथ हिन्दी में भी रचनाएँ करते रहे । हिन्दी १६वीं--१७वीं शती तक भारत के पश्चिमी भू की यह दीर्घकालीन परम्परा उसकी सर्वप्रियता भाग में बसनेवाले अधिकांश कवि अपभ्रंश और सार्वदेशिकता सूचित करती है । मिश्रित प्रायः एक-सी भाषा का प्रयोग करते । यहाँ तक कि इस परम्परा के निर्वाह हेतु थे । हाँ, प्रदेश-विशेष की भाषा का इन पर | अथवा अपने हिन्दी-प्रेम को अभिव्यक्त करने प्रभाव अवश्य था । हिन्दी, गुजराती और राज- | के लिए, कई गुजराती कवियों ने अपने गुजराती स्थानी का विकास शौरसेनी के नागर--अपभ्रंश | ग्रंथों में भी हिन्दी अवतरण उद्धृत किये हैं। से हुआ है। उदाहरणार्थ नयसुन्दर के 'रूपचंद कुंवररास' यही धारणा है कि १६ वीं-१७वीं शती तथा 'नल दमयन्तीरास', 'गिरनार उद्धार रास' तक इन तीनों भाषाओं में साधारण प्रान्तीय 'सूरसुन्दरी रास', खंभात के जैन कवि ऋषभदास भेदको छोड विशेष अंतर नहीं दिखता। | के 'कुमारपाल रास', 'श्रोही सूरि रास', 'हित श्री मोतीलाल मेनारियाने शारंगधर, असा- | शिक्षा रास तथा समयसुन्दर के 'नलदमयंती हत, श्रीधर, शालिभद्रसूरि, विजयसेनसूरि, | रास' आदि दृष्टव्य हैं। विनयचन्द्रसूरि आदि गुजराती-कवियों की गणना ___कनकसोम, माधुकीर्ति, गुणविनय, लब्धिराजस्थानी कवियों में की है। मुनि, रत्ननिधान आदिने भी जिनचन्द्रसूरि की ' तथा इन्ही कवियों और उनकी कृतियों | प्रशस्ति में जो पद लिखे हैं, उनमें से कई पद की गणना हिन्दी साहित्य के इतिहासकारोंने । 'खडीबोली' में हैं १. हिन्दी जैन साहित्यका इतिहास, सप्तम् हि. सा स. कार्य विवरण भाग-२, पृ. ३. . २. हिन्दी भाषा का इतिहास, धीरेन्द्र वर्मा । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144