Book Title: Tattvagyan Smarika
Author(s): Devendramuni
Publisher: Vardhaman Jain Pedhi

View full book text
Previous | Next

Page 138
________________ [ १३१ पृथ्वी संबंधी कुछ नवीन तथ्य चारों तरफ को फैलकर आर्य-खण्ड के बहुभाग | जहां आजकल दक्षिणी अटलांटिक महासागर को रोक लेता है। स्थित है । इस खोए गए द्वीपको गोंडवानालैंड . वर्तमान के एशिया, यूरोप, आफ्रिका और | के नाम से पुकारते हैं और इससे हमारे उपआस्ट्रेलिया ये पांचो महाद्वीप इसी आर्य- सागर-उत्पत्ति सिद्धान्त की पुष्टि होती है " खण्ड में है। ___ अर्थात् प्रो० वॉटसनने प्राणी-विज्ञान की उपसागर ने चारों और फैलकर ही इनको | अपेक्षा-दृष्टि से विवेचन करते हुए बतलाया कि द्वीपाकार बना दिया है। केवल हिन्दुस्तान को | इन द्वीप- महाद्वीपों में पाये जाने वाले कृमियों ही आर्य-खण्ड नहीं समझना चाहिए।" ( Reptijes ) में बड़ी भारी समानता है। .. - अब से लेकर चतुर्थकाल के आदि तक की ___ उदाहरण स्वरूप कारू का विचित्र सांप लगभग वर्ष संख्या १४३ के आगे ६० शून्य दक्षिणी अमेरिका, मेडागास्कर (आफ्रिका का लगाने से बनती है । अर्थात्-उपसागर की | निकटवर्ती अन्तरद्वीप) हिन्दुस्थान और आस्ट्रेउत्पत्ति से जो भयानक परिवर्तन धरातल पर लिया में भी पाया जाता है। हुआ उसको इतना लम्बा काल बीत गया, और तब से भी-अब तक और छोटे-छोटे परिवर्तन ___ अतएव उन्होंने इन प्रमाणों द्वारा यह | परिणाम निकाला है कि दक्षिणी अमेरिका, भी हुए ही होंगे। जिस भूमि को यह उपसमुद्र घेरे हुए हैं आफ्रिका और सम्भवतः आस्ट्रेलिया तक फैला वहां पहले स्थल था-ऐसा पता आधुनिक भू हुआ भू-मध्य-रेखा के निकटवर्ती कोई महाद्वीप शास्त्रवेत्ताओं ने चलाया है जो 'गौंडवानालैंड अवश्य था, जो अब नहीं रहा । सिद्धान्त (Gondwanaland Theory) के ___ इसी के समर्थन में उन्होंने एक विशेष नाम से सुप्रसिद्ध है। प्रकार की मछली का बयान किया जो जल के अभी इस गौंडवाना-लैंड के सम्बन्ध में जो | बाहर अथवा भीतर दोनों प्रकार जीवित रहती विवाद ब्रिटिश एसोशिएशन की भू-गर्भ, जन्तु रहती है । तत्पश्चात् दक्षिणी आफ्रिका के डा. व वनस्पति-विज्ञान की सम्मिलत मिटिंग में हुआ | डूरी ने अनेक प्रमाणों सहित इस बात को है, उसका मुख्य अंश हम पाठकों की जानकारी | स्वीकार किया कि-गौडवानालैंड की स्थिति के के लिए उद्धृत करते हैं। सम्बन्ध में अब कोई विशेष मतभेद नहीं है। सिद्धान्त इस प्रकार है कि ___ समय-समय पर और भी अनेक परिवर्तन "किसी समयमें, जिसकी काल-गणना हुए हैं। यह दिखलाने के लिए "वीणा" वर्ष शायद अभी तक नहीं की जा सकी । एक ऐसा ३ अंक ४ में प्रकाशित एक लेख का कुछ अंश द्वीप विद्यमान था" जो दक्षिणी अमेरीका और उद्धृत करते हैं जिसका हमारे वक्तव्य में विशेष आफ्रिका के वर्तमान द्वीपों को जोडता था और | सम्बन्ध है : Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 136 137 138 139 140 141 142 143 144