Book Title: Siddha Parmeshthi Vidhan Author(s): Rajmal Pavaiya Publisher: Kundkund Pravachan Prasaran Samsthan View full book textPage 8
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान/५ स्थिति पूरी होते ही सविपाक-निर्जरा। स्थिति के पहले होती अविपाक-निर्जरा॥ कर्मों के नामानुसार अनुभाग-बंध है। भाव-द्रव्य आस्रव से ही यह कर्म-बंध है। शुभपरिणामों से शुभ-प्रकृति अधिक बँधती है। उसके संग में अशुभ-प्रकृति आकर बँधती है। अशुभभाव से अशुभप्रकृति अधिक बँधती है। उसके संग में शुभप्रकृति अल्प बँधती है। (दोहा) ज्ञानावरणी ढक रहा, है अनादि से ज्ञान । पाँच प्रकृति इस कर्म की, नाशक ज्ञान महान॥ कर्म दर्शनावरणी को, दर्शन बाधक मान । इसकी कुल नौ प्रकृतियाँ, क्षय करते भगवान ॥ वेदनीय इस कर्म की, निज सुख बाधक मान। इसकी दोनों प्रकृतियाँ, क्षय करते गुणवान॥ मोहनीय सम्यक्त्व में, पूरा बाधक मान । नाश योग्य हैं प्रकृतियाँ, अट्ठाईस प्रधान ॥ आयुकर्म से बंध है, चहुँगति की पहचान । प्रकृति चार के नाश से, हो जाते भगवान॥ नामकर्म जड़ देहप्रद, सर्व दुःखों की खान । हैं तिरानवे प्रकृतियाँ, नाश योग्य लो जान॥ गोत्रकर्म को जानिए, ऊँच-नीच है काज। इसकी भी दो प्रकृतियाँ, क्षय करते मुनिराज॥ दान-लाभ-भोगादि में, बाधक है अंतराय। प्रकृति पाँच इस कर्म की, क्षय करते मुनिराय॥Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 98