________________
१०६
श्रावक का प्रतिक्रमण-सूत्र
क्षेत्र-बुद्धि : ____ जहाँ सामायिक की जाती है, उस स्थान को क्षेत्र कहते है । शान्त वातावरण और एकान्तरूप में क्षेत्र की शुद्धि भी आवश्यक है। काल-शुद्धि : ___ सामायिक प्रातःकाल आदि ऐसे शान्ति के समय में करनी चाहिए, ताकि वह अनुद्वग, शान्त और निर्विघ्नता के साथ हो सके । इसका भी विचार रखना चाहिए कि सामायिक के काल में ही सामायिक की जाए भाव-शुद्धि :
सामायिक करते समय भाव-शुद्धि भी आवश्यक है । मन की पवित्रता एवं शुभ संकल्प रखना भाव-शुद्धि है । अतिचार
सामायिकव्रत के पाँच अतिचार हैं, जो श्रमणोपासक को जानने योग्य तो हैं, (किन्तु) आचरण के योग्य नहीं । वे इस प्रकार हैंमनो-दुष्प्रणिधान :
मन में बुरे संकल्प विकल्प करना । मन को सामायिक में न लगा कर सांसारिक कार्य में लगाना । वचन-दुष्प्रणिधान : ___ सामायिक में कटु,कठोर, निष्ठुर, असभ्य तथा सावध वचन बोलना, किसी की निन्दा करना, आदि । कास-दुष्प्रणिधान :
सामायिक में चंचलता रखना। शरीर से कुचेष्टा करना, बिना कारण शरीर को फैलाना और समेटना अन्य किसी प्रकार की साबद्य चेष्टा करना, आदि : सामायिक-भतिभस :
'मेंने सामायिककी है', इसबात को ही भूल जाना, सामायिक कब
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org