Book Title: Shalopayogi Jain Prashnottara 02
Author(s): Dharshi Gulabchand Sanghani
Publisher: Kamdar Zaverchand Jadhavji Ajmer

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ (१२) (२३) प्रश्नः सिद्ध भगवंत को शाता वेदनीय है कि अशाता वेदनीय ? उत्तरः उनको वेदनीय कर्म नहीं है परन्तु अात्मा का स्वाभाविक अनंत सुख में वे विराज मान हैं. (२४) प्रश्नः मोहनीय कर्म के मुख्य भेद कितने हैं ? उत्तरः दो दर्शन मोहनीय व चारित्र मोहनीय. (२५) प्रश्नः दर्शन मोहनीय किसे कहते हैं ? ___ उत्तरः दर्शन, सम्यक्त्व दर्शन अर्थात् समकित होने में अटकायत करने वाला कर्म. (२६) प्रश्नः समंकित मायने क्या ? उत्तरः सच्ची मान्यता.* (२७) प्रश्नः चारित्र मोहनीय कर्म किसे कहते हैं ? उत्तरः चारित्र में बाधा डालने वाला कर्म सो चारित्र मोहनीय कर्म. (२८) प्रश्नः चारित्र किसे कहते हैं ? उत्तरः आत्मा को कर्म से मुक्त कराने वाला साधन. तप, नियम, संयम शील आदि को चारित्र कहते हैं. (२६) प्रश्नः आयु कर्य के मुख्य कितने भेद हैं ? उत्तरः चार.-नारकी का. आयुष्य, तिर्थच का आ * तत्व को भली भांति समझकर उसके उपर श्रद्धा रखना, अर्थात् कुदेव, कुगुरु व कुधर्म को छोड़कर सुदेव, ५ सुगुरु व सुधर्म को आराधना उसका नाम समकित.

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85