________________
( ३४ ) (१०) प्रश्नः ऋषभदेव भगवान का दूसरा नाम क्या ?
. उत्तरः आदिजिनेश्वर आदिनाथ याने आदीश्वर (११) प्रश्नः यह नाम कैसे दिया ? उत्तरः उन्होंने जुगल धर्म को बंद कराकर धर्म
की आदि की जिससे आदिनाथ नाम हुवा। (१२) प्रश्नः ऋषभदेव भगवान ने और क्या किया ? उत्तरः पुरुषों की बहुतेर कला व त्रिओं की
चौसठ कला लोगों को सिखाई। . (१३) प्रश्नः पहले कळा सिखाई या पहले धर्म स्थापित किया ? .
, उत्ताः पहले कला सिखलाई पीछे राजपाट छोड
कर दिक्षा ग्रहण की दिक्षा ग्रहण करने "'. के पीछे १००० वर्ष पर केवल ज्ञान हुवा
तत्पश्चात् धर्म की स्थापना की याने भरतक्षेत्र में चार तीर्थ विच्छेद गये थे सो
फिर स्थापित किये। (१४) प्रश्नः ऋषभदेव भगवान के कितने पुत्र थे ?
उत्तरः सो। - (१५) प्रश्नः इन में सब से वडा पुत्र का नाम क्या ?
उत्तरः भरत। . (१६) प्रश्नः भरत रोजा ने कौनसी बडी पदवी प्राप्त
...
.की थी?
उत्तरः चक्रवर्ति राजा की। (१७) प्रश्नः चक्रवर्ति राजा किसको कहते हैं ?