________________
.. . (३८) .. (४०) प्रश्नः प्रत्येक चोवीशी में कितने शलाका पुरुष
होते हैं.
उत्तरः प्रेस
प्रकरण २०. सम्यक्त्व। .....
(१) प्रश्नः सम्यक्त्व मायने क्या? .. उत्तरः सम्यक्त्व मायने सत्य मान्यता याने तत्त्व
को अच्छी तरह समझ कर उस पर श्रद्धा रखना याने कुदेव, कुगुरु व कुधर्म कों .. छोड कर सुदेंव, सुगुरु व सुधर्म पर श्रद्धा :
रखना उसका नाम सम्यक्त्व या समकित. (२) प्रश्नः कुदेव किसको कहते हैं ? ..... उत्तरः जिन देवों क्रोधी होते हैं और हिंसक होते ...'
हैं याने जिनने हिंसाकारी त्रिशुल, खडग, .
चक्र, धनुष्य, गदा, आदि शस्त्रों हस्त में .. ... रक्खे हैं और जिन देवों स्त्रिओं के पास ,
में लपटाये हुये हैं :याने जिनमें विषय .
वांछना है और जो देव एकका भला व - दुसरेका बुरा करने को तैयार है. याने : .. राग द्वेष सहित है और जिनका चित्त स्थिर .
नहीं है व अन्य इष्ट को खुश करने के ... लिये हाथ में जप माला धारण कर ली है. .. . और जो देवः नाटक हास्यक्रीडा संगीन .
आदि से खुश रहते हैं उन देवों को कुदेव . कहते हैं।